पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। जनपद पुलिस ने अलग अलग मामलों में करीब 4 किलोग्राम अवैध चरस बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों व कारोबारियों में हड़कंप है। पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के दिशा निर्देश पर नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े—
Pithoragarh— सोर वैली की यशस्वी ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
बीती रविवार को जिले की ओगला पुलिस चौकी और एसओजी की संयुक्त टीम जौलजीबी-ओगला रोड पर हैल्पिया नामक स्थान पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जौलजीबी से आ रही एक अल्टो कार न. यूके 05-ए 2269 में सूरज भंडारी पुत्र नैन सिंह भंडारी निवासी सुरौड़, थाना कनालीछीना के सामान की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 किलो 766 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपित सूरज के खिलापफ कोतवाली अस्कोट में मामला दर्ज कर अल्टो कार को भी सीज कर दिया गया। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में चैकी प्रभारी ओगला हीरा सिंह डांगी, का. योगेश वर्मा, संदीप चन्द व गोविन्द रौतेला शामिल थे।
यह भी पढ़े
Pithoragarh — अब नगर को मिलेगा 9 एमएलडी पानी, विधायक ने किया आवंला घाट पेयजल योजना का निरीक्षण
Pithoragarh- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बना सिरदर्द, युवाओं ने किया प्रदर्शन
दूसरे मामले में गोपनीय सूचना पर कनालीछीना थाना और एसओजी पिथौरागढ की टीम, रड़गांव क्षेत्र में रविवार की देर सायं जय गंगनाथ बाबा मंदिर के निकट धारचूला मुख्य मार्ग पर डटी हुई थी। पुलिस के अनुसार इसी दौरान डीडीहाट से पिथौरागढ़ अपने ग्राहकों को अवैध चरस की आपूर्ति करने मोटरसाइकिल संख्या यूके 07 एटी-1649 से जा रहे सुरेन्द्र सिह उम्र 37 वर्ष पुत्र त्रिलोक सिह निवासी ग्राम दुरलेख, जौरासी तहसील डीडीहाट तथा लाल सिह उम्र 35 पुत्र लक्ष्मण सिह निवासी ग्राम लीमाभाट पोस्ट जौरासी, डीडीहाट को रोक लिया गया।
दो आरोपितों के पास से 1 किलो 262 ग्राम चरस बरामद की गई। कनालीछीना थाने में मुकदमा दर्ज आरोपितों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई सुरेंद्र कम्बोज, कांस्टे. अनिल कुमार, मदन मोहन, संदीप चंद व गोविंद सिंह शामिल रहे ।