Pithoragarh- पुलिस ने लोगों को नशे से दूर रहने को लेकर किया जागरूक

पिथौरागढ़। अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर जनपद पुलिस ने रैलियां, नुक्कड़ नाटक, गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक…

IMG 20230626 WA0101

पिथौरागढ़। अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर जनपद पुलिस ने रैलियां, नुक्कड़ नाटक, गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में सीओ पिथौरागढ़ नरेन्द्र पन्त, सीओ डीडीहाट महेश चन्द्र जोशी, सीओ धारचूला परवेज अली तथा एएनटीएफ पिथौरागढ़ प्रभारी चंचल शर्मा के पर्यवेक्षण में जनपद में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत विगत 12 जून से 26 जून 2023 तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा मनाया गया। इसमें स्कूल, कालेजों, स्थानीय बाजारों में जनजागरूकता कार्यक्रम किये गये। विभिन्न स्कूल के बच्चों की नशामुक्ति के सम्बन्ध में पोस्टर, पेन्टिंग व निबन्ध प्रतियोगिता करायी गयी।

बताया कि इसके साथ ही एनजीओ से समन्वय बनाकर नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में सोमवार को पिथौरागढ़ पुलिस ने पुलिस कार्यालय से रैली शुरू की और बाजार में जगह-जगह कार्यक्रम कर लोगों को नशामुक्ति के लिए जागरूक किया गया। जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।