Pithoragarh- रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपित शामली से गिरफ्तार

पिथौरागढ़। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने पर तीन मुकदमों में वांछित आरोपित को थाना थल पुलिस ने जिला शामली…

IMG 20220317 WA0045

पिथौरागढ़। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने पर तीन मुकदमों में वांछित आरोपित को थाना थल पुलिस ने जिला शामली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपित सुधीर मलिक पुत्र नरदेव मलिक निवासी खेड़ीपट्टी, पोस्ट भाज्जू थाना बाबरी जनपद शामली के विरूद्ध अलग- अलग 3 मुकदमे दर्ज थे।

इनमें थाना थल निवासी एक व्यक्ति से 16 लाख 30 हजार की ठगी करने पर वादी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 420,467, 468, 120B और अन्य मुकदमे में थल में ही 2/3 गैंगस्टर एक्ट और तीसरा डीडीहाट क्षेत्र में एक व्यक्ति से 5 लाख की ठगी करने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तार को थानाध्यक्ष थल हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । टीम ने गत 16 मार्च को आरोपी सुधीर मलिक को शामली उप्र से गिरफ्तार किया गया।