पिथौरागढ़। अपनी पत्नियों से मारपीट करने और लड़ाई-झगड़ा कर सरेआम उत्पात मचाने पर चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पांडे के नेतृत्व में एसआई बसंत पंत व उनकी टीम ने दशहरे के दिन चेकिंग के दौरान इन चार लोगों को पकड़ा।
जानकारी के अनुसार विकास सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी गुड्डू वर्कशॉप के पास भटकोट रोड और रवि कुमार पुत्र भुवन राम निवासी लमतड़ी कनालीछीना को अपनी पत्नियों से मारपीट, गाली गलौज करने पर तथा संतोष कुमार पुत्र अजय कुमार व दीपक भट्ट पुत्र देवधर भट्ट निवासी विण को लड़ाई-झगड़ा कर सरेआम उत्पात मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट ने चारों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
इसके अलावा जनपद पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने पर 26 लोगों का पुलिस व कोटपा अधिनियम में चालान कर दिया।
4:21 pm