पिथौरागढ़। होंडा सिटी कार से बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी सिगरेट के 2,555 डिब्बे पुलिस ने बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी गई है।
पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में गत दिवस ऐंचोली चौकी बैरियर पर संदिग्ध लग रही होंडा सिटी कार संख्या डीएल 3 सीबीई 2537 को रोककर चेक किया, जिसमें चालक नवीन भट्ट पुत्र आनन्द भट्ट, निवासी बाराकोट, जिला चम्पावत, हाल निवासी दक्षिण पुरी थाना अम्बेडकर नगर, नई दिल्ली अवैध नेपाली खुखरी सिगरेट ला रहा था। पुलिस ने 2,555 डिब्बे नेपाली सिगरेट के बरामद किए। बरामद सिगरेट आवश्यक कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।