pithoragarh people will put complaints against commission
एसडीएम Pithoragarhसे वाताॅ के बाद कमिश्नर का घेराव स्थगित
पिथौरागढ़। उप जिलाधिकारी बीएस फोनिया से हुई वार्ता के बाद रांथी, बलौटा, गरघनियां के आपदा प्रभावितो ने कुमांऊ कमीश्नर का 12 अगस्त को घेराव करने का फैसला वापस ले लिया है। अब घेराव की जगह आयुक्त से हर बिन्दू पर विस्तार से बातचीत होगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की आपदा प्रभावित क्षेत्र में हुई बैठक के दौरान अपनी उपेक्षा से तंग आ चुके आपदा प्रभावितो ने मुनस्यारी आ रहे कुमांयू आयुक्त का घेराव करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद आज प्रशासन हरकत में आ गया. एसडीएम बीएस फोनिया ने आज रांथी सहित आपदा प्रभावित गांवो का दौरा कर समस्याओ के समाधान के लिए बी.आर.ओ. सहित अन्य विभागो की नकेल कसी।
एसडीएम फोनिया ने कहा कि जो विभाग आपदा प्रभावितों के मामले में कोताही बरतेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
एसडीएम फोनिया व जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया के बीच इस संदर्भ में बातचीत हुई. मर्तोलिया ने कहा कि बी.आर.ओ.तो प्रशासन की भी नहीं सुन रहा है. जिससे हमारे क्षेत्र की समस्याए विकराल रूप ले चुकी है।