पिथौरागढ़। विकासखंड बिण के ग्राम निशनी के लिए स्वीकृत सड़क को एक व्यक्ति द्वारा खुद के हित के लिए सर्वे कराने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रवासियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रवासियों ने मांग की कि सड़क को निशनी बैंड से अनुसूचित जाति बस्ती होकर रछाड़ी तोक तक स्वीकृत किया जाए।
मामले में जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी बिण को नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मामले में अनियमितता की स्थिति में आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।
क्षेत्रवासियों ने ग्राम निशनी के लिए स्वीकृत सड़क का क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिवार के एक सदस्य द्वारा अपने निजी हित के लिए सर्वे कराने का आरोप लगाया। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि इस सड़क का लाभ सभी ग्राम सभा वासियों को मिलना चाहिए। डीएम ने मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए संबंधित बीडीओ को निर्देश जारी किए हैं। ज्ञापन पर ग्राम निशनी के जगत सिंह, पुष्कर सिंह, प्रेम सिंह, बहादुर सिंह, रोहित सिंह, सुरेश राम,जमन राम, दिनेश कुमार, कल्यान राम, तेज राम और आशीष सिंह समेत अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं।