पिथौरागढ़ सहयोगी, 23 जनवरी 2021
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अनेक लोगों व संगठनों उन्हें अपने-अपने तरीके से याद किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 10 यूनिट रक्तदान किया।
Pithoragarh- हत्या के प्रयास में युवक गिरफ्तार
इस दौरान परिषद के विभाग सह संयोजक हरीश महर ने कहा कि नेताजी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साहस और पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवाशक्ति को संगठित किया।
रक्तदान करने वालों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहित ओझा, विभाग प्रमुख नीरज पाठक, जिला प्रमुख सतीश भट्ट, जिला संयोजक पंकज वाल्मीकि, इन्दर सिंह, पवन तिवारी, स्वाति जोशी, सपना जोशी, भास्कर मनोला आदि शामिल थे।
अल्मोड़ा-दुग्ध संघ (dugdh sangh) ने बताया आंचल जनता दूध को पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्द्धक
इसके अलावा जिले में अन्य संगठनों व सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी देश की आजादी में नेता जी के योगदान को याद किया।