Pithoragarh-डिग्री कालेज पिथौरागढ़ ने जीती स्व. प्रकाश पंत स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता

पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कालेज गुरना के मैदान में तीन दोनों तक चली स्व. प्रकाश पंत स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। फाइनल डिग्री कालेज…

Pithoragarh

पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कालेज गुरना के मैदान में तीन दोनों तक चली स्व. प्रकाश पंत स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। फाइनल डिग्री कालेज Pithoragarh की टीम के नाम रहा। इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया।

संविदा में तैनात अभियंताओं (contract engineers) की सुनी सरकार ने मानदेय 24 हजार करने के आदेश हुए


फाइनल मैच डिग्री कालेज वर्सेज घिंघरानी के बीच खेला गया। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 10 हजार रुपये का नगद इनाम और उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 5 हजार रुपये का इनाम दिया गया।

प्रतियोगिता के समापन के मौके पर Pithoragarh विधायक चन्द्रा पंत, जिपं उपाध्यक्ष कोमल मेहता, ग्राम प्रधान उषा तिवारी, सौरभ पंत, कैलाश भट्ट, राजेन्द्र फुलेरा, बसंत बल्लभ भट्ट, मनमोहन मेहता, संजीव हिचारी, शेखर पंत, कीर्ति भट्ट, विनोद भट्ट, अमित खत्री, मुकेश मेहता, नवल भट्ट आद मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें