पिथौरागढ़,29 मई 2023
सोर वैली पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा नम्रता पंत के भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेन्ट बनने पर स्कूल परिवार में खुशी है। उन्होंने अपनी नर्सरी से 12वीं तक की शिक्षा सोर वैली पब्लिक स्कूल से ही पूरी की है।
नम्रता को केरल के अजीमाला में हुई पासिंग आउट परेड में स्टार लगाए गए। उनके पिता घनश्याम पंत सामाजिक कार्यकर्ता और मां लक्ष्मी पंत गृहिणी हैं, जबकि उनके भाई हर्षित पंत ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वे भी सोर वैली पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र हैं। स्कूल की निदेशक डॉ उमा पाठक, प्रधानाचार्य लीलावती जोशी, अध्यापकों ने नम्रता की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।