Pithoragarh- नगरपालिका पिथौरागढ़ के सभासद ईओ के खिलाफ लामबंद

पिथौरागढ़। नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ के अनेक सभासद पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी का तत्काल स्थानांतरण…

News

पिथौरागढ़। नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ के अनेक सभासद पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया है और अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
सभासदों का कहना है कि अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी की कार्यशैली, कार्यानुभव और व्यवहार ठीक न होने के कारण नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ ने उत्तराखंड सरकार से तत्काल इनका स्थानांतरण करने के लिए शिकायती पत्र दिया था। पालिकाध्यक्ष की शिकायत को शासन ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल में डालकर निस्तारण के लिए नगर पालिका पिथौरागढ़ को भेजा।

सभासदों का आरोप है कि ईओ गोस्वामी द्वारा कार्यालय गोपनीयता भंग कर शिकायत पत्र के बारे में नगर पालिका कर्मचारियों, कुछ सदस्य गणों और पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर को सूचित किया गया। आरोप है कि अधिशासी अधिकारी ने पद का दुरुपयोग एवं प्रभाव दिखा कर पालिका के कुछ कर्मचारियों से स्थानांतरण रोकने के लिए ज्ञापन पत्र तैयार कराया। साथ ही उन्होंने नगरपालिका के कुछ सदस्यों और स्थानीय विधायक से स्थानांतरण रोकने को शासन व प्रशासन को पत्र भेजा और समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित कराई।

नगरपालिका पिथौरागढ़ के सभासदों का यह भी आरोप है कि जब से वर्तमान पालिका अध्यक्ष ने शिकायत पत्र सरकार के शिकायत पोर्टल में डाला है तब से अधिशासी अधिकारी गोस्वामी द्वारा नगर पालिका में जनहित के सभी कार्यों को रोक दिया गया है, जिसके चलते आम लोगों में नगर पालिका और सरकार की छवि खराब हो रही है।
आरोप लगाया है कि वर्तमान ईओ का जितना भी नगर पालिका में कार्यकाल रहा है, व निराशाजनक और जनविरोधी रहा है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी गोस्वामी पर राजनीतिक गतिविधियों में सम्मिलित होने और कर्मचारी अधिकारी नियमावली के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के साथ ही अपर मुख्य सचिव शहरी विकास देहरादून, निदेशक शहरी विकास और जिलाधिकारी पिथौरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ को ज्ञापन प्रेषित कर अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी के तत्काल स्थानांतरण की मांग की है।

ज्ञापन भेजने वालों में सभासद जितेंद्र नगरकोटी, दिनेश कापड़ी, दीपा राणा, नीरज कुमार, बसंत कुमार, राधा सूंठा ललित मोहन पुनेड़ा, दिनेश सिंह सौन, कोमल वाल्मीकि विजेंद्र सिंह महर, अनिल माहरा, अनिल जोशी, रविंद्र और मनोनीत सदस्य रविंद्र बसेड़ा आदि शामिल हैं।

IMG 20220714 WA0000