Pithoragarh : मुनस्यारी महोत्सव के दौरान गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Pithoragarh

Screenshot 2021 1206 210426 150x150 1

pithoragarh

पिथौरागढ़, 06 दिसंबर 2021- बीते 3 दिसंबर की रात्रि में जौहार क्लब मैदान मुनस्यारी में मुनस्यारी महोत्सव के दौरान पिस्टल से फायर करके रमेश राम पुत्र पाना राम को घायल करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।


तब आरोपी गोली चलाकर भाग गया था । जिस पर थाना मुनस्यारी में धारा 307 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।

पुलिस टीम व SOG द्वारा सुरागरसी- पतारसी तथा सघन चैकिंग अभियान करते हुए अभियुक्त अजय कुमार सिंह पुत्र स्व0 किशन सिंह निवासी इन्द्रानगर बिन्दुखत्ता थाना लालकुंआ जनपद नैनीताल उम्र 44 वर्ष को ऐचोली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस भी बरामद किये गये ।

अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी_टीम में उ0नि0 विकास कुमार – प्रभारी थानाध्यक्ष मुनस्यारी,कानि0 मनोज भट्ट, कानि0 मनोज भट्ट आदि शामिल थे।