पिथौरागढ़ पालिका बनाएगी लुन्ठ्यूड़ा में बहुउद्देशीय मैदान और चंडाक में मिनी झील,बहुउद्देशीय पार्किंग भी बनेगी

पिथौरागढ़। नगरपालिका परिषद पिथौरागढ़ ग्राम लुन्ठ्यूड़ा में जल्द ही बहुउद्देश्यीय मैदान का निर्माण करेगी जबकि चंडाक में जल संचय और जल क्रीड़ा के लिए मिनी…

Pithoragarh Municipality will make multipurpose ground in Lunthuda and mini lake in Chandak multipurpose parking will also be built

पिथौरागढ़। नगरपालिका परिषद पिथौरागढ़ ग्राम लुन्ठ्यूड़ा में जल्द ही बहुउद्देश्यीय मैदान का निर्माण करेगी जबकि चंडाक में जल संचय और जल क्रीड़ा के लिए मिनी झील का निर्माण किया जाएगा। इनके साथ ही नगरपालिका को विभिन्न विकास कार्यों के लिए शासन से धनराशि भी अवमुक्त हो चुकी है। यह जानकारी शुक्रवार को नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने दी।


पालिकाध्यक्ष रावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पालिका क्षेत्र के ग्राम लुन्ठ्यूड़ा में 4 करोड़ 39 लाख की लागत से जल्द बहुउद्देश्यीय मैदान का निर्माण किया जाएगा। कार्य शुरू करने के लिए फिलहाल शासन से एक करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के चंडाक में जल क्रीड़ा गतिविधियों और जल संचय के लिए 332.84 लाख की लागत से मिनी झील निर्मित की जाएगी।


पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा घंटाकरण क्षेत्र में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास बहुमंजिला कार पार्किंग निर्माण कार्य कर स्वीकृत कर दिया गया है। इसके लिए प्रथम चरण में 71.78 लाख के सापेक्ष 45.21 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। साथ ही नगर में शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी 2021 के लिए 25 लाख रुपया प्राप्त हो चुका है। रावत ने बताया कि नगर में चार स्वागत द्वार निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है, जिसके आगणन तैयार किये जा रहे हैं और जल्द ही धन आवंटन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे जाएंगे।


पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इन विकास कार्यों के अतिरिक्त भाटकोट स्थित पालिका के बारात घर के अवशेष निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 14 लाख रुपया प्राप्त हो चुका है, जिसके लिए निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया चल रही है। पालिका परिषद में आधुनिक शौचालय निर्माण के लिए 43.35 लाख की वित्तीय व प्रशासनिक के उपरांत 17.34 लाख की धनराशि मिल चुकी है और निविदा आमंत्रण की कार्यवाही की जा रही है।

पालिकाध्यक्ष रावत ने तमाम विकास कार्यों और धनराशि स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार का आभार जताया है। पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में गंभीर होती जा रही पार्किंग की समस्या के समाधान को लेकर पालिकाध्यक्ष ने यह भी बताया कि बजेटी सड़क में पांडेगांव पुल के निकट, चंद्रभागा मोक्षधाम के निकट और कृष्णापुरी वार्ड बमन नौला के सामने पार्किंग निर्माण के लिए आगणन शासन को भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए इस वित्तीय वर्ष में धनराशि स्वीकृत हो जाएगी।