प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर(MLA Mayuk Mehar)करेंगे यह पहल

Pithoragarh MLA Mayuk Mehar will take this initiative for the youth preparing for competitive examinations अल्मोड़ा, 09 अप्रैल 2022— अपने लिए फूलों का गुलदस्ते के…

Screenshot 2022 0409 101445

Pithoragarh MLA Mayuk Mehar will take this initiative for the youth preparing for competitive examinations

अल्मोड़ा, 09 अप्रैल 2022— अपने लिए फूलों का गुलदस्ते के स्थान पर पुस्तकें लाने का मित्रों और समर्थकों से आह्वान कर चुके पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर(MLA Mayuk Mehar) ने अब प्रतियो​गी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक पहल करने की बात कही है।
मयूख प्रतियोगी प​रीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए हर दो माह में राज्यस्तरीय मॉक परीक्षा का आयोजन कराएंगें और इसमे सफल रहने वाले पांच युवाओं को सम्मानजनक स्कालरशिप और प्रतियोगी पुस्तकें भेंट करेंगे।

मयूख ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी घोषणा की है और इच्छुक युवाओं से पंजीकरण् कराने को कहा है।
बकौल मयूख(MLA Mayuk Mehar)

”80 के दशक में UPSC परीक्षा की तैयारी करते वक्त एक कमी जो मुझे हमेशा महसूस होती रही वो थी परीक्षा से पूर्व अपनी तैयारी का आंकलन करने के लिए जरूरी संसाधनों की कमी।चुनाव अभियान से पूर्व और चुनाव नतीजों के बाद पिथौरागढ़ के हजारों युवाओ से मिलना हुआ उन्होंने बताया कि वह पुलिस कॉन्स्टेबल,एस.आई,पटवारी, वीडीओ,यूके-पीसीएस जैसे राज्यस्तरीय परीक्षाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं यूपीएससी,एसएससी,बैंक,आर्मी आदि एग्जाम की तैयारी में शिद्दत से जुटे है।
आज अष्टमी के सुअवसर पर सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे इन हजारों युवाओ के लिए प्रत्येक दो माह में एक अच्छे राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मॉक परीक्षा का आयोजन “स्वतंत्रता सैनानी स्व.लक्ष्मण सिंह महर जी” के नाम पर करवाने की घोषणा करता हूँ।


इसके अलावा इन मॉक परीक्षाओं में प्रथम 5 स्थान हासिल करने वाले युवाओं को मैं अपने व्यक्तिगत खर्चे से उस माह में सम्मानजनक स्कॉलरशिप राशि व प्रतियोगी पुस्तकें भेंट करूँगा।मेरी कोशिश रहेगी कि मैं युवाओं के इतने बड़े संघर्ष में कहीं अपना छोटा सा योगदान दें कर उनके संघर्षों का साथी बन सकूं।शहर के युवाओं को क़िताबों के पास और नशे से दूर रखना भी इस अभियान का हिस्सा रहेगा।यदि आप इन मॉक टेस्ट में प्रतिभाग करना चाहते है तो दिए गए नम्बर पर अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
व्हाट्सएप्प संपर्क – 7409977777
आपका
मयूख महर
विधायक ”
44 विधानसभा पिथौरागढ़