Pithoragarh- एक दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता, लंबी कूद में भूपनेश ने मारी बाजी

पिथौरागढ़। Pithoragarh अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग की एक दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गई है। यह…

pithoragarh me lambi kood me ajnesh pratahm

पिथौरागढ़। Pithoragarh अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग की एक दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गई है। यह प्रतियोगिता खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के तत्वावधान एवं जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय की ओर से शुक्रवार को सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम पिथौरागढ़ में आयोजित हुई।

Pithoragarh— सोर वैली की यशस्वी ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण


प्रतियोगिता में विभिन्न इवेन्ट आयोजित किये गए। इसमें 1000 मी दौड़ में विजय कुमार मूनाकोट ने प्रथम, जीतेन्द्र कुमार मुनस्यारी द्वितीय एवं सचिन कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

100 मी. दौड़ में राहुल कुमार मुनस्यारी प्रथम, हिमांशु कुमार मुनस्यारी द्वितीय एवं राहुल कुमार मुनस्यारी तृतीय स्थान पर रहे। 4×400 मी रिले दौड़ में रवीन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष राम मूनाकोट प्रथम, सूरज प्रसाद, विरेन्द्र कुमार, दौलत कुमार, सूरज कुमार विण द्वितीय एवं दीपक कुमार, विक्की कुमार, किशन कुमार, निहाल कुमार बेरीनाग तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं लम्बी कूद में भूपनेश कुमार मुनस्यारी प्रथम, ललित कुमार विण द्वितीय एवं प्रदीप कुमार मूनाकोट तृतीय स्थान पर रहे।

Pithoragarh- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बना सिरदर्द, युवाओं ने किया प्रदर्शन


प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एके गुंसाई जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, विशिष्ट अतिथि प्रकाश जंग थापा राष्ट्रीय मुक्केबाज, बॉक्सिंग कोच तथा आमंत्रित अतिथि पुष्पराज भट्ट प्रधानाचार्य पिथौरागढ़ थे।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। संजीव कुमार पौरी जिला क्रीड़ाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया । संचालन निर्मल किशोर भट्ट जिला खेल सह समन्वय ने किया। इस अवसर पर सतीश कुमार, जगत सिंह महरा प्रशासनिक अधिकारी, लीलावती जोशी, सुनीता मेहरा, गौरव चन्द्र जोशी, किशन सिंह, हरीश चन्द, पंकज भट्ट, दिनेश बिष्ट, श्री जगत राम, तनूजा कन्याल आदि उपस्थित थे।

आप हमारे facebook पेज, twitter हैंडल और youtube चैनल से जुड़कर भी खबरें प्राप्त कर सकते है।