Pithoragarh- श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, कई जगह मेलों का आयोजन

पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 मार्च 2021Pithoragarh– महाशिवरात्रि का पर्व जिलेभर में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर शिव मंदिरों…

Pithoragarh

पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 मार्च 2021
Pithoragarh
महाशिवरात्रि का पर्व जिलेभर में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर शिव मंदिरों में मेले आयोजित हुए, जिनमें खासकर महिलाओं व बच्चों की भीड़ रही। घरों व मंदिरों में शिव की महिमा से जुड़े गीत-संगीत से माहौल गुंजायमान रहा।

महाशिवरात्रि पर Pithoragarh जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में स्थित शिव मंदिरों में गुरुवार सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में जाकर पूर्जा अर्चना कर परिवार व समाज की खुशहाली की कामना की।

यह भी पढ़े….

Pithoragarh- अभाविप (ABVP) की दयानंद इंटर कॉलेज में कार्यकारिणी घोषित

Pithoragarh- मंत्री बनने पर चुफाल समर्थकों ने की आतिशबाजी

इस अवसर पर Pithoragarh जिला मुख्यालय के कपलेश्वर महादेव, रई मंदिर, ध्वज, थल और मेलापानी में मेलों का आयोजन हुआ। जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मेलों में खासकर महिलाओं और बच्चों का खासी भीड़ रही। मेलों में खिलौनों, पकवानों की दुकानें भी सजाई गईं, जिन पर हर वक्त बच्चों व महिलाओं का जमावड़ा लगा रहा।

कोरोना महामारी के बावजूद विशेषकर कपलेश्वर, मेलापानी और थल के मेलों में श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नजर नहीं आई। मेलों से खिलौने लेकर लौटे बच्चों के चेहरों पर खासी रौनक थी। महाशिवरात्रि पर्व की रौनक शाम तक वातावरण में घुली महसूस हुई।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/