पिथौरागढ़, लोक सभा निर्वाचन-2019 की मतगणना की तैयारियां जोरों पर

राजीव शर्मा पिथौरागढ़। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे एवं पुलिस अधीक्षक आर सी राजगुरू द्वारा शनिवार को विभिन्न ब्यवस्थाओं के नोडल अधिकारियों व सुरक्षा अधिकारियों के साथ  मतगणना स्थल एल एस एम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ का संयुक्त निरीक्षण किया। मतगणना कार्य को शान्तिपूर्वेक सम्पन्न कराए जाने हेतु विभिन्न ब्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए नोडल अधिकारियों व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मतगणना के दिन मतगणना कार्मिकों ,पोलिंग एजेंटों को मतगणना कक्ष तक प्रवेश हेतु तीन स्थानों में चैकिंग की जाएगी।इस दौरान मतगणना स्थल में कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन नहीं ला पाएगा।मोबाइल फोन को बाहर ही जमा कर लिया जाएगा।मतगणना स्थल में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर तथा धूम्रपान पर पूर्ण रोकथाम रहेगी।इस हेतु जगह जगह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।तथा एक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न नोडल अधिकारियों को सभी व्यवस्थाए 19 मई तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।मतगणना के दिन विद्युत ब्यवस्था सुचारू रखे जाने ये साथ ही ,जरनेटर के माध्यम से भी विद्युत ब्यवस्था बहाल रखी जाय।उक्त संबंध में अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए।
         निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर डी पालीवाल उपजिलाधिकारी सदर तुसार सैनी,नोडल कंट्रोल रूम वाय एस रावत,नोडल सुविधा पोर्टल रविन्द्र जोशी,जी एस बुदियाल, सहायक नोडल मतगणना स्थल हरीश बथियाल, सहित विभिन्न ब्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।