Pithoragarh- किसान आंदोलन के समर्थन में मनाया काला दिवस

पिथौरागढ़ सहयोगी, 26 मई 2021Pithoragarh- कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को बुधवार को 6 महीने पूरे हो गए हैं। इस मौके पर किसान आंदोलन…

pithoragarh-kisan-andolan-ke-samarthan-me-mnaya

पिथौरागढ़ सहयोगी, 26 मई 2021
Pithoragarh-
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को बुधवार को 6 महीने पूरे हो गए हैं। इस मौके पर किसान आंदोलन के समर्थन तथा किसान विरोधी बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी और भाकपा-माले ने काला दिवस मनाया।

आप के प्रदेश प्रवक्ता सुशील खत्री और पार्टी के नौजवान कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में हाथ में तख्ती लेकर किसान विरोधी कानून के खिलाफ काला दिवस मनाया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता खत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जबरन काला कानून किसानों पर थोपा है। तीनों काले कृषि कानून किसान विरोधी हैं। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार से काले कानून को वापस लेने की अपील की।

कानूनों का विरोध करने वालों में नवीन शर्मा, राकेश वर्मा, डॉ. लोकेश जोशी, चंद्र प्रकाश पुनेड़ा, गोविंद बिष्ट, शंकर राम, सुरेश जोशी, कैलाश, मनोज कुमार, नरेंद्र गवा, इमरान अली, भावना शर्मा, पूजा पांडे, गजल अंजुमन आदि शामिल थे।

यह भी पढ़े…..

Pithoragarh- लिपुलेख मार्ग पर जेसीबी पर गिरा मलबा, तीन लोगों की मौत

Pithoragarh- खनन पट्टे वालों ने गांवों में बांटा सैनेटाइजर व राशन

वहीं भाकपा-माले के जिला संयोजक गोविंद कफलिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने भी कृषि कानूनों के विरोध में अपने घरों पर काले झंडे लहराए।

उन्होंने कहा कि छह माह से आंदोलन कर किसानों की जिस तरह मोदी सरकार अनदेखी कर रही है और एक लोकतांत्रिक आंदोलन को बदनाम करने की साज़िश चल रही है, वह निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि बेशर्मी की हद पार कर चुकी इस सरकार के तानाशाही और दंभ भरे रवैए को अब जनता समझने लगी है और उसके कुशासन के खिलाफ आवाजें उठाने लगी है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos