पिथौरागढ़, 23 मार्च 2021
पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। बागेश्वर भ्रमण के दौरान गार्ड आफ आनर लेने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने स्वीकार किया है कि यह नहीं होना चाहिए था।
पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने सरकारी हेलीकाॅप्टर के इस्तेमाल के सवाल पर कहा कि कहीं कोई कार्यक्रम होता है तो उसमें मंत्रीगण साथ रहते हैं। और उनका कोई कार्यक्रम होता है तो हम भी उसमें साथ आते हैं-जाते हैं। उसमें कोई दिक्कत नहीं है।
यह भी पढ़े…
Pithoragarh- घाट-पिथौरागढ़ सड़क बंद (Ghat-Pithoragarh road closed)
गार्ड आफ आनर लेने के सवाल पर कौशिक ने कहा कि लगातार इतने दिनों तक मैं मंत्री रहा हूं। मैंने देखा कि वहां सारी तैयारी थी और ऐसे में थोड़ा सा मुझे भी उस चीज का अहसास करना चाहिए था जो मैं नहीं कर पाया और वो नहीं होना चाहिए।