पिथौरागढ़। सूचना विभाग की लचर कार्यप्रणाली से पत्रकारों में रोष है। इसके विरोध में शुक्रवार को पत्रकारों ने पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती और संरक्षक प्रेम पुनेठा के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा और सूचना विभाग में तालाबंदी की चेतावनी दी।
पत्रकारों ने कहा कि उन्हें विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसकी जानकारी संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री को भी दी गई, लेकिन मामले का संज्ञान नहीं लिया गया है। ऐसे में पत्रकारों को समय पर सूचना नहीं मिल पा रही है।
अब प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने 20 नवंबर को सूचना विभाग पिथौरागढ़ में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है। साथ ही चेतावनी दी है इसके बाद भी ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कई पत्रकार मौजूद थे।