पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने भारत-नेपाल सीमा से लगे विकासखंड मूनाकोट क्षेत्र के क्वीतड़ राजकीय इंटर काॅलेज का भ्रमण किया और समस्याओं को सुना।
Pithoragarh— नगर के दो छात्रों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन
इस दौरान निर्माणाधीन विद्यालय भवन की धीमी प्रगति को लेकर जिपं अध्यक्ष दीपिका ने नाराजगी जताई और कहा कि जल्द से जल्द विद्यालय भवन की इमारत को पूरा किया जाये, जिससे बच्चों को लाभ मिल सके।
Corona in uttarakhand- उत्तराखंड में आज कोरोना के 267 नए केस, 5 की मौत
इस दौरान जिपं अध्यक्ष के साथ मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर बच्चों व अन्य लोगों की सैंपलिंग की और कोरोना वाॅरियर बुक और मास्क वितरित किये। इस अवसर पर उप शिक्षा अधिकारी एनएस खड़ायत, प्रधानाचार्य नरेंद्र डसीला, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष माला सौन, महामंत्री प्रमिला बोरा और विद्यालय स्टाफ मौजूद थे।