घाट- पिथौरागढ़ (Pithoragarh) मार्ग मटेला बैण्ड के पास चुपकोट पर ऊपर से चट्टान गिरने के कारण बन्द हो गया है,
पिथौरागढ़, 03 मार्च 2021- घाट- पिथौरागढ़ (Pithoragarh) मार्ग मटेला बैण्ड के पास चुपकोट पर ऊपर से चट्टान गिरने के कारण बन्द हो गया है। प्रशासन के टीम मार्ग खोलने के काम में जुटी है। पुलिस के अनुसार मार्ग खुलवाने का कार्य किया जा रहा है।
Nainital- होटल से निकाले गए 33 कर्मचारियों (employees) ने दोबारा शुरू किया आंदोलन
उक्त सड़क मार्ग कल 04 मार्च को 02.00pm बजे तक खुलने की सम्भावना है । पुलिस पिथौरागढ से आने व जाने वाले यात्री/वाहन अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की है।