पिथौरागढ़ – पत्रकार किशोर की गिरफ्तारी से रोष, मुकदमा वापस लेने की मांग

पत्रकारों के अलावा राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उठाई आवाज पिथौरागढ़। जनज्वार न्यूज पोर्टल से जुड़े एक युवा पत्रकार किशोर कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमे और…

Pithoragarh - Fury over the arrest of journalist Kishore

पत्रकारों के अलावा राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उठाई आवाज


पिथौरागढ़। जनज्वार न्यूज पोर्टल से जुड़े एक युवा पत्रकार किशोर कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमे और गिरफ्तारी को फर्जी बताते हुए पत्रकारों, राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों ने जिलाधिकारी से वापस लिये जाने की मांग की है।

इस संबंध में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस कार्यवाही को प्रेस की स्वतंत्रता के लिए खतरा बताया है।


जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पिथौरागढ़ पुलिस ने गत 22 फरवरी को जनज्वार डॉट कॉम से जुड़े पत्रकार किशोर कुमार पर दर्ज किया गया मुकदमा पूरी तरह गलत है। ज्ञापन देने वाले पत्रकारों का कहना है कि किशोर पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप पुलिस ने लगाया है, जबकि यू-ट्यूब और फेसबुक पर जारी किये गए उनके वीडियो को देखने से ऐसा कुछ भी प्रतीत नहीं होता है। पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनपक्षीय पत्रकारिता कर रहे पत्रकार का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया गया है।


उन्होंने इसे प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खतरा बताते हुए कहा है कि इन परिस्थितियों में भविष्य में पत्रकारों के लिए किसी भी माध्यम से पत्रकारिता करना सुरक्षित नहीं रह जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से किशोर कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग की है।

किशोर की गिरफ्तारी को मानवाधिकार उल्लंघन और प्रेस की आजादी पर हमला बताते हुए भाकपा-माले जिला संयोजक गोविंद कफलिया, यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता चंचल बोरा, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्रों किशन कुमार, विनोद उप्रेती, दीपक तिरूवा, विशाल, नीरज, सूरज, आशीष, अभिषेक और रजत आदि ने उसे तुरंत रिहा किये जाने की मांग की है।

वहीं जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने पीड़ित परिवार की आवाज उठाने पर पत्रकार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए इसे हिटलरशाही करार दिया हैै। उन्होंने 24 घंटे के भी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।