Pithoragarh— यूथ कांग्रेस की मुहिम ‘एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम’ शुरू

पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 जनवरी 2021 पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। यूथ कांग्रेस की ओर से सोमवार को “एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम” मुहिम की शुरुआत की गई,…

Pithoragarh

पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 जनवरी 2021

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। यूथ कांग्रेस की ओर से सोमवार को “एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम” मुहिम की शुरुआत की गई, जिसमें पूर्व विधायक मयूख महर ने पोस्टर विमोचन किया।

Pithoragarh- 64 ग्राम पंचायतों में जलागम परियोजना का क्रियान्वयन


इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर ने कहा कि देश का अन्नदाता डेढ़ महीने से ज्यादा समय से सड़कों पर है, लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है, काले कृषि कानून को निरस्त करने के लिए देशभर में धरने किये जा रहे हैं और राजधानी दिल्ली में 5 दर्जन से ज्यादा लोग शहीद हो चुके हैं, मगर सरकार उनकी शहादत को भी मजाक में ले रही है। यह भाजपा का किसान विरोधी चेहरा दिखा रहा है।

Pithoragarh- भाजपा राज में युवाओं व छात्रों का हो रहा उत्पीड़न: मयूख


उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस अब उन शहीद किसानों के सम्मान में गांव-गांव तक जाएगी और किसानों से मिलकर उनको भाजपा की असल रीति-नीति बताएंगे साथ ही जिले के प्रत्येक गांव से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित कर देश की राजधानी दिल्ली भेजी जाएगी और देश भर से एकत्रित मिट्टी से भारत का नक्शा बनाया जाएगा और भाजपा सरकार को आइना दिखाया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, प्रदेश सचिव करन सिंह, भुवन पांडेय, कमलेश कसनियाल, शिवम पंत, बहादुर सामंत, शुभम बिष्ट, आनंद धामी, पारस सिंह आदि उपस्थित थे।

Almora- कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple) में मनाया गया सूर्य पर्व

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/