पिथौरागढ़ — अतिक्रमण पर डीएम सख्त,अधिकारियों को दिए यह निर्देश

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने लोनिवि, नगरपालिका, वन विभाग, जल निगम व एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके विभाग से संबंधित सरकारी…

Pithoragarh: DM strict on encroachment, gave these instructions to officers

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने लोनिवि, नगरपालिका, वन विभाग, जल निगम व एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके विभाग से संबंधित सरकारी जमीन, सड़क, वन पंचायतों पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर एक सप्ताह में सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही और अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें।


जनपद में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर एक बैठक पुलिस विभाग, जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग ये सुनिश्चित कर लें कि उनकी भूमि कहां कहां है। उसकी जीआईएस मैपिंग करना भी सुनिश्चित करें।

उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तहसीलों में ड्रोन कैमरा से फोटोग्राफी करते हुए फोटोग्राफ्स एकत्रित कर जीआईएस मैपिंग करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर शासन से भी आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस सिलसिले में विभाग अतिक्रमण के मामलों पर कार्यवाही शुरू करें,ताकि इन सबका डेटाबेस तैयार कर शासन की वेबसाइट में अपलोड किया जा सके।


बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, एडीएम फिंचा राम चौहान, एसडीएम सदर अनुराग आर्य, अधिशासी अभियंता लोनिवि रिचा भट्ट, एआरटीओ कृष्ण चंद्र पलडिया, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका राजदेव जायसी व अन्य विभागों के अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से एसडीएम धारचूला दिवेश शासनी, एसडीएम बेरीनाग अनिल कुमार शुक्ला उपस्थित थे।