pithoragarh – कांग्रेसियों ने आल वैदर रोड सहित अन्य सड़कों की खस्ताहालत के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

पिथौरागढ़। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली के खिलाफ और जाजरदेवल-नैनी सैनी सम्पर्क मार्ग व आठगांव शिलिंग-मरसोली-सिमलकोट सड़क के सुधारीकरण को लेकर कांग्रेसियों ने पूर्व जिला…

pithoragarh- Congressmen held the government responsible for the deteriorating condition of all-weather road and other roads

पिथौरागढ़। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली के खिलाफ और जाजरदेवल-नैनी सैनी सम्पर्क मार्ग व आठगांव शिलिंग-मरसोली-सिमलकोट सड़क के सुधारीकरण को लेकर कांग्रेसियों ने पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश पन्त के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस संबंध में ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा गया।


इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष पन्त ने कहा कि पिछले महीने की भारी बारिश ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया है। इसके अलावा अनेक सड़कें कई स्थानों पर जानलेवा बन गई हैं। आठगांवशिलिंग मरसोली सम्पर्क मार्ग ओर जाजरदेवल नैनी सैनी संपर्क मार्ग का सुधारीकरण भी अभी तक नहीं हो पाया है। कहा कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।


कांग्रेस नेता पवन पाटनी और निशिद उप्रेती ने कहा कि जनहित में सरकार को टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द ठीक करना चाहिये। युवा नेता जीत शर्मा तथा राजेश शर्मा ने कहा कि जाजरदेवल नैनी सैनी सम्पर्क मार्ग शीघ्र सही नहीं किया गया तो इसके खिलाफ क्षेत्र में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


इस दौरान कांग्रेस नेता मन्नू ठकुराठी, जगदीश बिष्ट, नितेश कुमार, जीत शर्मा सहित मोहम्मद आसिफ, साकिर सलमानी, अंकित नाथ, दीपक भट्ट, लक्की नेगी, आयुष चंद, नीरज कुमार, राहुल जोशी, बृजेश कुमार, भावेश जोशी, लक्षित भंडारी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।