Pithoragarh – बाल स्टूडियो नन्ही चौपाल की शुरुआत

पिथौरागढ़ । नन्ही चौपाल नाम से पिथौरागढ़ (Pithoragarh) शहर के पहले बाल स्टूडियो का उद्घाटन विधायक चंद्रा प्रकाश पंत और जिला पंचायत अध्यक्षा दीपिका बोहरा…

pithoragarh-childrens-nanhi-chaupal-launched

पिथौरागढ़ । नन्ही चौपाल नाम से पिथौरागढ़ (Pithoragarh) शहर के पहले बाल स्टूडियो का उद्घाटन विधायक चंद्रा प्रकाश पंत और जिला पंचायत अध्यक्षा दीपिका बोहरा ने संयुक्त रूप से किया।

टकाना क्षेत्र में वात्सल्यम समिति की ओर से शुरू किए गए इस स्टूडियो के उद्घाटन अवसर पर मंगलवार को विधायक चंद्रा पंत ने समिति के अभिनव प्रयोग की तारीफ करते हुए कहा कि समय की जरूरत आज बच्चों को उनका मंच देने की है। इस प्रकार की पहल पिथौरागढ़ के साथ ही पूरे समाज के लिए उदाहरण है ।

Pithoragarh— वरिष्ठ पत्रकार स्व. उप्रेती के परिजनों को सौंपी सहायता राशि


विधायक पंत ने कहा कि इस अभिनव प्रयोग के लिए वह हर संभव और अपनी विधायक निधि से भी संस्था की मदद करेंगी। जिपं अध्यक्ष दीपिका ने कहा कि नन्ही चौपाल बाल स्टूडियो शहर के बच्चों के लिए एक अद्भुत सौगात है। इससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच तो मिलेगा, साथ ही अलग-अलग क्षेत्र के बच्चों को आपस में मिलने, संवाद करने और कला को सीखने -सिखाने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने नन्हीं चौपाल को व्यक्तिगत और जिला पंचायत की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Pithoragarh- मोदी सरकार के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस


इस मौके पर समिति के अध्यक्ष और नन्हीं चौपाल के संरक्षक विप्लव भट्ट ने मुख्य अतिथियों और उपस्थित सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि बच्चों को कानों से नहीं बल्कि दिलों से सुनना चाहिए। बच्चों की मौलिकता बची रहे, इसके लिए समिति अनवरत कार्य करती रहेगी और समय-समय पर वर्कशॉप का भी आयोजन करेगी।

Pithoragarh— नगर के दो छात्रों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

कार्यक्रम में नन्ही चौपाल से जुड़ी बाल प्रतिभा मनस्वी भट्ट के शानदार स्पीच ने सभी लोगों का मन मोह लिया। मास्टर मलय और किरन कोटवाल ने शानदार गीत सुनाया। विधायक चंद्रा पंत ने इन सभी बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गंगादत्त जोशी, चंद्रा भट्ट, नवीन चंद्र कोठारी, पंकज शर्मा, उमेश भट्ट, किशोर पंत, डॉ अवनीश भट्ट, पूजा भट्ट, विनीता भट्ट, मेजर ललित, इंजीनियर राम सिंह, कुमार कैलाश, कृष्णानंद भट्ट, ललित पंत, संजय पांडे, गिरीश पाटनी, जगदीश कॉलोनी, प्रदीप सैक्रियाल, मयूख भट्ट आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे ने किया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/