पिथौरागढ़- फेसबुक के जरिए कर दी 83 हजार की ठगी,पुलिस की नजरों से नही बच पाया, हरियाणा से किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़। साइबर अपराधियों को पिथौरागढ़ पुलिस लगातार गिरफ्त में ले रही है। ऐसे ही एक मामले में फेसबुक पर वाहन की खरीद-फरोख्त से संबंधित फर्जी…

Pithoragarh - cheated of 83 thousand through Facebook could not escape from the eyes of the police arrested from Haryana

पिथौरागढ़। साइबर अपराधियों को पिथौरागढ़ पुलिस लगातार गिरफ्त में ले रही है। ऐसे ही एक मामले में फेसबुक पर वाहन की खरीद-फरोख्त से संबंधित फर्जी विज्ञापन दिखाकर पैसों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोतवाली पिथौरागढ़ व एसओजी टीम ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है।


पिछले वर्ष 3 मई को शिवकलोनी एंचोली निवासी सूरज सिंह बिष्ट ने ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया था कि एक व्यक्ति ने गाड़ी खरीद-फरोख्त से संबंधित फेसबुक में विज्ञापन पोस्ट किया था। जिस पर उसने गाड़ी खरीदने के लिए 83 हजार 358 रुपए ऑनलाइन ट्रान्सफर किये, परन्तु अब उस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं मिल रही है और न ही पैसे वापस आ रहे हैं।


इस आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 व 66 आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया।


पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चन्द्र पांडे के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की गयी।

साइबर सेल ने आरोपित की लोकेशन हरियाणा के पिनगुआं में बताई। इसके बाद गत 2 अप्रैल को आरोपित मुबारिक उम्र 28 वर्ष पुत्र खल्लिल निवासी ग्राम तेर, थाना पिनगुआं जिला नूह हरियाणा को दबिश देकर थाना पिनगुआं क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर ठगों के विरूद्ध पुलिस की इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने टीम को 5 हजार का नकद पुरूस्कार देने की घोषणा की है।