Home » latest » pithoragarh by election taxi private vehicles will remain closed during polling on monday external vehicles will be checked on checkposts
पिथौरागढ़ सहयोगी। पिथौरागढ़ सीट पर सोमवार 25 नवंबरको हो रहे विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान होना है। लेकिन शांति, सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं। इसके तहत मतदान के दौरान लोकल टैक्सी, दोपहिया व अन्य निजी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
केवल पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बाहर से आने वाले वाहनों को ही संबंधित बैरियर-चेक पोस्ट पर यात्रा का कारण, विवरण उपलब्ध कराने के बाद ही वाहनों को विधानसभा क्षेत्र के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। इसकी सूचना तत्काल संबंधित चेक पोस्ट पर तैनात ड्यूटी कर्मी पुलिस कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार उपचुनाव में शांति व्यवस्था व निष्पक्षता के मद्देनजर यह व्यवस्था की जा रही है।