पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। कोतवाली अस्कोट पुलिस ने भिन्न-भिन्न प्रकार के कुल 648 नग अवैध लकड़ी बरामद की है। छापे के दौरान मौके पर चिरान-कटान कर रहे मजदूर भाग गए।
Pithoragarh- नृत्य नाटिका के लिए प्रशिक्षण जारी
Pithoragarh- छिपिढांग चोटी फतह कर लौटी महिला टीम का किया स्वागत
प्रभारी निरीक्षक थाना अस्कोट मोहन चन्द्र पांडे को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दौलानी में हरी साल और तुन की लकड़ी का अवैध कटान हो रहा है। इस पर पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी, जिस पर वन विभाग के दरोगा सलमान हुसैन, बलदेव गोस्वामी ने पुलिस के साथ थाना अस्कोट से करीब 43 किमी0 दूर वाहन से व 01 किमी0 पैदल चलकर ग्राम दौलानी में दबिश दी गयी।
uttarakhand breaking- 25 लाख कीमत की आतिशबाजी के सामान संग एक गिरफ्तार
6 अलग-अलग स्थानों से 648 नग लकड़ी के बरामद हुए, जिसमें साल की कच्ची लकड़ी की बल्ली के 150 नग, सानन बल्ली 42 नग, बल्ली तुन 127 नग, तख्ते तुन 162 नग व तुन की कच्ची लकडी के गेल व स्लिपर 7 नग और तुन की पुरानी लकडी के तख्ते 100 नग व साल की पुरानी लकडी की बल्लियां 60 नग, बरामद किये गए। यह माल तीन अलग-अलग लोगों का पाया गया, जिनमें कुशल सिंह खड़ायत निवासी मल्ली चमडुंगरी 481 नग हरी लकड़ी, पुष्कर सिंह निवासी ग्राम दौलानी 160 नग पुरानी लकड़ी और जीत सिंह सामन्त निवासी ग्राम दौलानी, 7 नग हरी लकड़ी शामिल हैं। सम्पूर्ण लकड़ी मौके पर ही वन विभाग के सुपुर्द की गयी। वन विभाग संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रहा है।