पिथौरागढ़ ब्रेकिंग- वाहन खाई में गिरा,चालक की मौत

पिथौरागढ़ जिले में देर रात हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना आल वैदर रोड पर दिल्ली बैंड के पास बीते सोमवार…

accident

पिथौरागढ़ जिले में देर रात हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना आल वैदर रोड पर दिल्ली बैंड के पास बीते सोमवार की रात हो घटित हुआ। इस हादसे में चंपावत निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई।


आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार तहसील पिथौरागढ़ अंतर्गत
घाट- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गोगना के तोक दिल्ली बैंड के पास गत सोमवार की रात करीब पौने 11 बजे यह हादसा हुआ, जिसमें डाक कूरियर लेकर पिथौरागढ़ आ रहा एक पिकअप वाहन यूपी 32 क्यूएन 3647 खाई में गिर गया।

सूचना पर रात में ही राजस्व पुलिस, नागरिक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के अनुसार वाहन में केवल चालक ही सवार था। उसके शव को खाई से बाहर निकाला गया, जिसकी शिनाख्त मनोज कुमार जोशी उम्र 26 वर्ष पुत्र प्रकाश चन्द्र जोशी, निवासी ग्राम गल्ला गांव, नौमाना, जिला चंपावत के रूप में हुई है।