पिथौरागढ़ किताब कौतिक को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह

किताब कौतिक में बुधवार और बृहस्पतिवार को लगेगा किताबों का मेला पिथौरागढ़। ‘पिथौरागढ़ किताब कौतिक’ मंगलवार को शुरू हो गया। छात्र छात्राओं में इसे लेकर…

pithoragarh-book-kautik-started-enthusiasm-among-students

किताब कौतिक में बुधवार और बृहस्पतिवार को लगेगा किताबों का मेला

पिथौरागढ़। ‘पिथौरागढ़ किताब कौतिक’ मंगलवार को शुरू हो गया। छात्र छात्राओं में इसे लेकर उत्साह नजर आया और पहला दिन उनके लिए काफी प्रेरणादायक रहा।

विभिन्न विषयों के जानकारों ने विद्यालयों में छात्र छात्राओं के साथ की चर्चा


तीन दिवसीय किताब कौतिक के पहले दिन विभिन्न विषयों के जानकारों ने अलग अलग विद्यालयों में सत्र संचालित किए और छात्र छात्राओं के साथ विषयानुसार चर्चा की। लखनऊ से आए वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी और आइएएस देवेश शासनी ने जीजीआईसी में अपना वक्तव्य रखा। रंगमंच के क्षेत्र में ललित अकादमी पुरस्कार प्राप्त ललित पोखरिया ने केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को रंगमंच की बारीकियां सिखाईं। जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी के विद्यार्थियों ने हल्द्वानी से आए चर्चित लेखक व ब्लॉगर अशोक पांडे के साथ बातचीत की। युवा वैज्ञानिक सम्मान प्राप्त संजय उपाध्याय ने नगरपालिका हाल में शहर के विभिन्न छात्र छात्राओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए गए शोध पर अपनी बात रखी। छोटे बच्चों के लिए जिला पंचायत हॉल में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसे विण हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक नीरज पंत ने संचालित किया। कहानी लेखन से जुड़े कौशल बच्चों को सिखाए गए।


देव सिंह इंटर कॉलेज में बच्चों के बीच रामनगर से आए वन्यजीव विशेषज्ञ राजेश भट्ट ने पर्यावरण व स्थानीय पर्यटन पर बातचीत की। केएनयू जीआईसी में शांतनु शुक्ल ने करियर काउंसलिंग करते हुए युवाओं से संवाद किया। विभिन्न विद्यालयों में आयोजित ये सत्र बच्चों व युवाओं के लिए ज्ञानवर्धक व प्रेरणादाई रहे। बच्चों ने अतिथियों से सवाल जवाब किए और कार्यशालाओं का आनंद लिया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित किताब कौतिक में 5 और 6 जुलाई को भाटकोट रोड स्थित नगरपालिका हॉल में किताबों का मेला आयोजित होगा। इस दौरान सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम भी होंगे।