यहां पुलिस टीम ने पकड़ी 3 किलो 182 ग्राम चरस,एक गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

यहां पुलिस टीम ने पकड़ी 3 किलो 182 ग्राम चरस,एक गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

उत्तरा न्यूज सहयोगी:-पुलिस व एसओजी की टीम ने धारचूला में 3किलो180 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है|

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ आरसी राजगुरू के आदेशानुसार पिथौरागढ़ जिले में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक धारचूला बिमल कुमार आचार्य के नेतृत्व में एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स/थाना धारचूला पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आर्मी तिराहा धारचूला के पास एक व्यक्ति को 3 किलो 182 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।


मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा आर्मी तिराहा धारचूला में चैकिंग प्रारम्भ की गयी। मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति पीठ में पिट्ठू बैग लगाकर आता दिखायी दिया। रूकने केा कहे जाने पर पुलिस केा देखकर भागने लगा। जिसपर पुलिस टीम द्वारा दौड़कर/घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपने बैग में चरस होने की बात बताई और अपना नाम करन सिंह धामी पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम रांथी धारचूला पिथौरागढ़ बताया गया।

घटना से उच्चधिकारियों को अवगत कराया तथा अभियुक्त की तलाशी हेतु उपजिलाधिकारी धारचूला से संपर्क किया गया।

तलाशी में उक्त व्यक्ति के बैग से 3 किलो 182 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। उक्त व्यक्ति द्वारा पूछताछ में बताया कि उक्त चरस को वह अपने गाँव से ला रहा था। उक्त व्यक्ति को धारा 8/20 NDPS Act. के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया|