Pithoragarh- बारिश, बर्फबारी से फिर लौटी ठंड

पिथौरागढ़ सहयोगी, 23 अप्रैल 2021 पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। जनपद में शुक्रवार को भी दिनभर रुक रुक कर बारिश होती रही, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात…

पिथौरागढ़ सहयोगी, 23 अप्रैल 2021

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। जनपद में शुक्रवार को भी दिनभर रुक रुक कर बारिश होती रही, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। इसके चलते तापमान एकदम गिर गया है और ठंड के चलते हुए लोगों को गर्म कपड़े फिर से निकालने पड़े हैं।

यह भी पढ़े…

Pithoragarh- घाट चौकी में कोरोना जांच की व्यवस्था करना जनहित में: रावत

वनाग्नि बनी आफत: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे (Almora-Pithoragarh Highway) में गिरा पेड़, यातायात बाधित

प्रदेश के अन्य जिलों की तरह पिछले कुछ दिनों से जनपद में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। दिन के साथ ही रात के समय भी एकाएक मौसम बदल रहा है और बादल बरस रहे हैं। इस दौरान जिले के विभिन्न इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जिससे खासकर सुबह-शाम लोगों को नवंबर-दिसंबर की तरह ठंड का एहसास हो रहा है।

इधर शुक्रवार सुबह धूप खिली और कुछ देर बाद ही बादल घिर आए। जो दोपहर बाद तक आते-जाते और बरसते रहे। अपराह्न करीब दो बजे से मौसम एकदम घुप हो गया। लगभग तीन बजे से बादलों ने झमाझम बरसना शुरू किया और शाम तक लगातार बरसते रहे। इस बीच मुनस्यारी के खलिया टाप, हंसलिंग, नंदा घुंटी आदि उच्च हिमालयी क्षेत्रों और धारचूला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, जिससे तापमान काफी गिर गया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos