Pithoragarh— 4 किलो पंजाजड़ी व अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

Pithoragarh- 4 kilo panjajdi or avaidh srab ke sath 1 girftar पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। अवैध मादक पदार्थ और वन सम्पदा की तस्करी के खिलाफ कारवाई करते…

पिथौरागढ़ मे पंजाजड़ी और अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Pithoragarh- 4 kilo panjajdi or avaidh srab ke sath 1 girftar

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। अवैध मादक पदार्थ और वन सम्पदा की तस्करी के खिलाफ कारवाई करते हुए अस्कोट थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 4 किलो 64 ग्राम पंजाजड़ी (हत्थाजड़ी) तथा 5 लीटर अवैध शराब खाम बरामद की गई।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अस्कोट पीआर आगरी के नेतृत्व में जग्यूडा बैंड पर सुबह के समय चैकिंग चल रही थी।

इसी दौरान जौलजीबी से आते कैंटर वाहन यूके 05 सीए -1137 में नारायण सिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह धामी उम्र -42 वर्ष पुत्र भवान सिंह निवासी बस्तिया टनकपुर और हाल निवासी ग्राम किमखोला जौलजीबी, पिथौरागढ़ के पास से अवैध रूप से लाई जा रही उक्त सामग्री बरामद की गई। आरोपी नारायण सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

पिथौरागढ़ में एक दिन में कोरोना (corona) के 38 नये मामले, मचा हड़कंप

अब व्हाट्सएप से भी पेमेंट कर पाएंगे यूजर्स

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें