पिथौरागढ़, 03 मार्च 2022—पिथौरागढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया में नाबालिग की फोटो वायरल करने वाले आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एक किशोरी की आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप था।
इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी साझा की है। पोस्ट के अनुसार 24 फरवरी को थल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया के ग्रुप्स में वायरल करने की शिकायत की थी। तहरीर के आधार पर थाना थल में धारा- 354(D)/509/384 भादवि व 67(A)/67(B) IT ACT बनाम अब्दुल्ला पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पन्त के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए साईबर सैल की मदद से गत दिवस अभियुक्त मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ बाबू पुत्र फिरोज आलम निवासी बाग अदरी वार्ड नम्बर 03 थाना कोपागंज जिला मऊ, उत्तरप्रदेश उम्र 21 वर्ष को जिला मऊ से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ हिमांशु पन्त – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट,उपनिरीक्षक बसन्त बल्लभ पन्त,कांस्टेबल गोविन्द राम,कांस्टेबल निर्मल विश्वकर्मा,कांस्टेबल बृजेश नयाल, कांस्टेबल सुन्दर कोहली तथा साइबर सैल टीम की उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल प्रभारी साईबर सैल,कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल थे।