Pithoragarh – आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जल्द ही होगी जारी

पिथौरागढ़। आम आदमी पार्टी पूरी शिद्दत से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की मंगलवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा गया…

Ambedkar-remembered-on-his-death-anniversary-in-pithoragarh-150x150

पिथौरागढ़। आम आदमी पार्टी पूरी शिद्दत से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की मंगलवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा गया कि जिसे भी पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करेगी, सभी प्रत्याशी उसका पूर्ण समर्थन करेंगे। तय किया गया कि पिथौरागढ़ की चारों विधानसभा सीटों पर सर्वसम्मति से विधायक प्रत्याशी का शीघ्र चयन कर लिया जाएगा।


मंगलवार को पार्टी के कुमौड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से जिस भी प्रत्याशी को पार्टी तय करेगी, सभी पार्टी कार्यकर्ता उसका समर्थन करेंगे और पूरी ताकत व निष्ठा से चुनाव प्रचार अभियान संचालित किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि कुछ पार्टी पदाधिकारी ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच गलतफ़हमी पैदा कर उन्हें आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों की सूची प्रदेश इकाई को दी जाएगी।

आम आदमी पार्टी की बैठक में हुआ निर्णय – पार्टी जिन्हें प्रत्याशी तय करेगी सभी करेंगे उनका समर्थन


बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पुनेड़ा ने स्पष्ट किया कि पार्टी उत्तराखंड के पुनर्निर्माण के लिए वचनबद्ध है और उसी के
अनुरूप पूरे प्रदेश में संगठन विस्तार कर पार्टी के ब्लू प्रिंट पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। कहा कि इस समय प्रदेश के सभी जनपदों में सचल प्रचार अभियान संचालित किया जा रहा है, ऐसे में सभी संवेदनशील नागरिकों और कार्यकर्ताओं को इस अभियान को सफल बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ‘तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत अभियान प्रारंभ कर दिया गया है और पूरे जनपद में यह अभियान और तेज गति से संचालित किया जाएगा। यह निर्णय लिया गया कि जनपद स्तर पर पार्टी के भीतर अनुशासन के लिए एक अनुशासन समिति का गठन किया जाएगा। सैन्य, युवा और महिला प्रकोष्ठ का शीघ्र विस्तार किया जाएगा। जिला कार्यकारिणी का विस्तार एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाएगा।


बैठक में पिथौरागढ विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा प्रत्याशी शमशेर महर, डा ललित मोहन भट्ट, जगदीश कलौनी, सुषमा बिष्ट के साथ ही पिथौरागढ़ के संगठन मंत्री गिरीश जोशी, डीडीहाट के संगठन मंत्री दिवान सिंह मेहता, सोशल मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय, पार्टी के वरिष्ठ नेता छविलाल वर्मा, मुकेश पांडेय, ललित महर, भुवनचंद्र पांडेय, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आदि शामिल थे। बैठक का संचालन सैन्य प्रकोष्ठ की नव निर्वाचित प्रदेश महासचिव और पिथौरागढ़ की जिला महामंत्री लेफ्टिनेंट सुषमा बिष्ट माथुर ने किया।