जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिले में कुल मतदान 60.60 प्रतिशत रहा। सुबह जबरदस्त ठंड के कारण पोलिंग बूथ पर अपेक्षाकृत कम लोग देखे गए। दिन में बुर्जुग मतदाता वोट देने के लिए घर से बाहर निकले। बुजुर्ग, दिव्यांग एवं नये वोटरों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा।
जिले मे 191696 पुरूष तथा 191385 महिला मतदाता सहित कुल 383091 पंजीकृत थे। जिसमें 60.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। विस क्षेत्र धारचूला में 62.76 प्रतिशत, डीडीहाट में 63.50, पिथौरागढ़ में 61.35 तथा गंगोलीहाट में 55.61 प्रतिशत मतदान हुआ। बताते चले कि पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे जिले में 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ था।इस बार पिछली बार के मुकाबले 0.13 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
पिथौरागढ़ विधानसभा सीट में 7 लोगो की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी। इस सीट पर कांग्रेस के मयूख महर और भाजपा की चंद्रा पंत के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर विण ब्लॉक के चैसर बूथ में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उत्तरा न्यूज को उन्होने कहा कि इस बार मतदाता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुके है। उन्होने पिथौरागढ़ की सभी सीट पर कांग्रेस जीत का दावा किया।
भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत ने जीजीआईसी पिथौरागढ़ में बने बूथ पर मतदान किया। उत्तरा न्यूज से मुलाकात में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस 5 वर्षो में अभूतपूर्व काम किए है और जनता भाजपा को दुबारा सत्ता सौंप रही है। कहा कि पिथौरागढ़ में उन्होनें अपने कार्यकाल के दौरान स्वर्गीय प्रकाश पंत के शुरू किये गये कार्यो को पूरा किया और कई नए विकास कार्यो को अंजाम दिया। कहा कि जनता उनके और भाजपा सरकार के विकास कार्यो को देखते हुए उन्हे इस बार भी विजय दिलायेगी।
जिले में सुबह 6.45 बजे मॉकपोल के दौरान 8 बूथों पर बीयू, 7 बूथों पर सीयू तथा 10 बूथों पर वीवीपैट खराब मिली। जिन्हें तत्काल बदला गया। जबकि मतदान के दौरान 3 बीयू, 3 सीयू तथा 6 वीवीपैट खराब होने पर बदला गया। पूरे जनपद में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी भी शुरू हो चुकी है। विधानसभा डीडीहाट की 141 तथा पिथौरागढ़ की 109 पोलिंग पार्टियां आज देर रात तक वापसी होगी। जबकि 386 पार्टियां 15 फरवरी को वापसी होगी।