पिथौरागढ़। दिल्ली से Pithoragarh आते समय जिला मुख्यालय के नजदीक इग्यारह देवी क्षेत्र में एक वाहन चालक से अवैध वसूली करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Almora— कांंग्रेस की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
कोतवाली में शनिवार को एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि इग्यारह देवी क्षेत्र में 4 लोगों ने खुद को टैक्सी यूनियन का सदस्य बताते हुए उनके वाहन चालक से 500 रुपए की जबरन वसूली की थी।
पिथौरागढ़ (Pithoragarh) महाविद्यालय में विज्ञान सप्ताह शुरू
मुकदमा दर्ज कर एसपी प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर पुलिस चौकी एंचोली के प्रभारी जावेद हसन के नेतृत्व में टीम ने चारों आरोपियों नरेश कुमार निवासी थरकोट, रमेश सिंह निवासी सेरी-गुरना, राजेंद्र प्रसाद निवासी जामिरखेत और दिनेश कुमार निवासी चैंसर जिला Pithoragarh को एक बार को गिरफ्तार कर लिया।
Almora- मजबूती से मिशन के तहत चुनाव लड़ेगी यूकेडी (UKD)
पुलिस के अनुसार जांच में पता चल रहा है कि चारों आरोपियों द्वारा अन्य वाहन चालकों को भी डराया धमकाया जा रहा है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।