Pithoragarh- सामान्य रोगों से बचाव और आयुर्वेदिक चिकित्सा की जानकारी दी

पिथौरागढ़ सहयोगी, 20 मार्च 2021 पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। जिले के बिण ब्लाॅक में दो दिवसीय आशा-एएनएम प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। आयुष मिशन के अन्तर्गत…

2 divsiy parshikshad karykarm sampann

पिथौरागढ़ सहयोगी, 20 मार्च 2021

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। जिले के बिण ब्लाॅक में दो दिवसीय आशा-एएनएम प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। आयुष मिशन के अन्तर्गत बिण ब्लाॅक में संचालित इस कार्यक्रम में 116 आशा-एएनएम ने विभिन्न बैचों में प्रशिक्षण लिया। इसमें योग, आयुर्वेद व सामान्य रोगों की चिकित्सा, मधुमेह तथा हाइपरटेंशन से बचाव और उनकी आयुर्वेदिक चिकित्सा की विस्तार पूर्वक जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़े…

जीएसटी: पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के व्यापारियों ने वित्तमंत्री को भेजा ज्ञापन

मास्टर ट्रेनर डाॅ. कंचन सूंठा, डाॅ. एचएस बोरा, डाॅ बालम बोरा और नोडल अधिकारी डाॅ नीरज कोहली ने यह प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के समापन पर शुक्रवार को नोडल अधिकारी डाॅ. कोहली ने आशा-एएनएम से प्रशिक्षण से हासिल ज्ञान व आयुर्वेदिक ज्ञान को गांव-गांव में लोगों तक पंहुचाने की अपील की।

यह भी पढ़े…

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) महाविद्यालय में विज्ञान सप्ताह शुरू

कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ. राजेश जोशी ने सभी को धन्यवाद व शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के संचालन में योग प्रशिक्षक अनिल चंद, फार्मासिस्ट रविंद्र पटियाल, शैलेंद्र बिष्ट, गजेंद्र पंवार, त्रिलोचन पाटनी आदि ने सहयोग दिया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/