सीमांत जिले पिथौरागढ़ के मड़धूरा खड़ायात गांव से यह खबर सामने आई है|
तीन निर्मम हत्या की खबर धीरे-धीरे पूरे जिले में और प्रदेश में पहुंच गई तब तक मौके पर पिथौरागढ़ पुलिस प्रशासन की पूरी टीम पहुंच गई थी, प्रथम दृष्टया तीनों शवों को देख स्पष्ट लग रहा था कि उनकी निर्मम धारदार हथियार से हत्या की गई है और एक युवक का चेहरा भी बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया गया है यही नहीं तीनों युवकों की निर्मम हत्या के साथ-साथ उनके शरीर के प्राइवेट पार्ट में काट डाले गए थे।
पुलिस ने तीनों युवकों की शिनाख्त के प्रयास किए तो यह पता चला कि इस मकान में दो मजदूर किराए पर रहते हैं जो आसपास मजदूरी का काम करते हैं लेकिन तीसरा शख्स कौन है इस बात का भी पता नहीं चल पाया।
पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में पता चला है कि काशी बोरा नाम का नेपाली मजदूर इस मकान में किराए में रहता था और दूसरा उनका साथ ही बताया जा रहा है। लेकिन तीसरे युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है| यह भी पता चला है कि कुछ दिन पहले यहां एक नेपाली महिला और दो नए नेपाली युवक रहने आए थे इनमें से एक की लाश इसी घटना में बरामद हुई है जबकि एक नेपाली महिला और युवक फिलहाल गायब हैं पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है।