पिथौरागढ़ में पेंशन अदालत 30 को

पिथौरागढ़। जनपद के कोषागार और उप कोषागारों से संबंधित पेंशनरों की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आगामी 30 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार…

Almora soker leeg ko lekar hui baithak


पिथौरागढ़। जनपद के कोषागार और उप कोषागारों से संबंधित पेंशनरों की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आगामी 30 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कोषाधिकारी डाॅ. पंकज कुमार शुक्ला ने सभी राजकीय पेंशनधारियों से पेंशन को लेकर कोई समस्या होने पर अपनी शिकायत साक्ष्य सहित 27 अगस्त तक कोषागार पिथौरागढ़ में प्रस्तुत करने को कहा है। जिससे कि पेंशन अदालन में उनका समाधान किया जा सके। बताया कि 27 अगस्त के बाद प्राप्त शिकायतों पर गौर नहीं किया जाएगा। अदालत में संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।