पिथौरागढ़ के बरड़ में खाई में गिरी आईटीबीपी की बस एक की मौत, दो घायल

पिथौरागढ़- हल्द्वानी से मिर्थी को जा रही आईटीबीपी की बस थल बेरीनाग मोटर मार्ग में बरड बैंड के पास 100 फीट गहरी खाई में गिरने…

IMG 20181103 WA0283

IMG 20181103 WA0283

पिथौरागढ़- हल्द्वानी से मिर्थी को जा रही आईटीबीपी की बस थल बेरीनाग मोटर मार्ग में बरड बैंड के पास 100 फीट गहरी खाई में गिरने की सूचना है| घटना क्रम में एक जवान की मौत होने की सूचना है जबकि दो जवान घायल हो गए|थल पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुटी है| घायलों का मुवानी पीएचसी में उपचार चल रहा है|
जानकारी के मुताबिक खस्ताहाल सड़क होने के कारण यह दुर्घटना हुई है|
बस दुर्घटना में सिपाही राकेश कुमार उम्र 34 निवासी सरकाधार जिला मंडी हिमाचल प्रदेश की मौत हो गई जबकि सिपाही विष्णु कुमार शर्मा जिला प्रतापुर
राजस्थान व सिपाही विजय चौधरी पुत्र नाथू राम
निवासी किरौधा जिला नागौर
राजस्थान घायल हो गए|