पिथौरागढ़ के बरड़ में खाई में गिरी आईटीबीपी की बस एक की मौत, दो घायल

पिथौरागढ़- हल्द्वानी से मिर्थी को जा रही आईटीबीपी की बस थल बेरीनाग मोटर मार्ग में बरड बैंड के पास 100 फीट गहरी खाई में गिरने…

पिथौरागढ़- हल्द्वानी से मिर्थी को जा रही आईटीबीपी की बस थल बेरीनाग मोटर मार्ग में बरड बैंड के पास 100 फीट गहरी खाई में गिरने की सूचना है| घटना क्रम में एक जवान की मौत होने की सूचना है जबकि दो जवान घायल हो गए|थल पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुटी है| घायलों का मुवानी पीएचसी में उपचार चल रहा है|
जानकारी के मुताबिक खस्ताहाल सड़क होने के कारण यह दुर्घटना हुई है|
बस दुर्घटना में सिपाही राकेश कुमार उम्र 34 निवासी सरकाधार जिला मंडी हिमाचल प्रदेश की मौत हो गई जबकि सिपाही विष्णु कुमार शर्मा जिला प्रतापुर
राजस्थान व सिपाही विजय चौधरी पुत्र नाथू राम
निवासी किरौधा जिला नागौर
राजस्थान घायल हो गए|