राहत की खबर— पिथौरागढ़-अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़-टनकपुर हाईवे हल्के वाहनों के लिए खुले,कैलास मानसरोवर का 17वां दल बूंदी और 14वां दल धारचूला पहुंचा

पिथौरागढ़ सहयोगी। जिले में मौसम का मिजाज अब भी खराब बना हुआ है। इस सबके बीच कैलास मानसरोवर यात्री दलों की अपने-अपने गंतव्य के लिए…

road ghat 1

पिथौरागढ़ सहयोगी। जिले में मौसम का मिजाज अब भी खराब बना हुआ है। इस सबके बीच कैलास मानसरोवर यात्री दलों की अपने-अपने गंतव्य के लिए आवाजाही चल रही है। इधर भूस्खलन के चलते मकड़ाऊं के पास ध्वस्त हुआ पिथौरागढ़-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार दोपहर बाद हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया, जबकि भारी वाहन अभी भी वाया देवीधुरा होते हुए हल्द्वानी-पिथौरागढ़ के बीच आवाजाही कर रहे हैं। आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़-चंपावत-टनकपुर हाईवे भी दोपहर बाद हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया था। उधर आईटीबीपी व जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कैलास मानसरोवर यात्रियों का 17वां दल बृहस्पतिवार को धारचूला से पैदल बूंदी के लिए रवाना हुआ। शाम 5 बजे तक दल के 48 यात्रियों में से करीब 10 यात्री बूंदी पहुंच गए थे। चूंकि मौसम ज्यादा खराब नहीं है इसलिए सभी यात्रियों के देर शाम तक गंतव्य तक पहुंच जाने की संभावना है। 15वां और 16वां दल अभी चीनी क्षेत्र में अपनी यात्रा पूरी कर रहा है, जबकि वापसी कर रहा 14वां दल बृहस्पतिवार शाम बूंदी से धारचूला पहुंच गया। 18वां और अंतिम दल दिल्ली से चलने के बाद शाम को अल्मोड़ा पहुंचेगा।