shishu-mandir

पिथौरागढ़: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने उठाई आवाज, एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़ सहयोगी
लंबित मांगों समेत आठ सूत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच ने बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

new-modern
gyan-vigyan

मान्यता प्राप्त परिसंघों के समन्वित इस मंच से जुड़े दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी बुधवार को कलक्ट्रेट में एकत्रित हुए। जिसके बाद प्रदर्शन स्थल पर जोरदार नारेबाजी के साथ धरना दिया गया।

समन्वय मंच ने धरने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आठ सूत्रीय ज्ञापन भेजकर इनके तत्काल निराकरण की मांग की गई।

इसमें पदोन्नति पर लगी रोक तत्काल हटाकर पदोन्नति आदेश जारी करने, केंद्र की तर्ज पर यू हेल्थ स्मार्ट कार्ड की सुविधा सेवारत व सेवानिवृत कार्मिकों के लिए लागू करने और प्रदेश व देश के उच्च स्तरीय सुविधा संपन्न चिकित्सालयों को इसमें शामिल कर सरकारी अस्पतालों से रेफर करने की बाध्यता समाप्त करने तथा अर्ह सेवा में शिथिलीकरण की पूर्ववर्ती व्यवस्था को यथावत लागू करने समेत प्रदेश में सभी कार्मिकों को पूरे सेवाकाल में तीन पदोन्नतियां अथवा पहले की तरह 10, 16 व 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत वेतनमान अनिवार्य रूप से प्रदान किये जाने आदि मांगें की गई हैं।

धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन भेजने वालों में संयोजक सचिव एससी पंत, मुख्य संयोजक एमसी जोशी, संरक्षक एमपीएस डोभाल, संयोजक चंद्र शेखर भट्ट, दिनेश चंद्र जोशी, एमएल वर्मा, केएस अधिकारी, प्रकाश चंद्र जोशी, पीएस डीनियां, सौरभ चंद, विजेंद्र लुंठी, आरएस खनका, जीवन लाल वर्मा समेत विभिन्न विभागों के दर्जनों कार्मिक शामिल थे।

https://uttranews.com/big-news-now-medieval-rock-paintings-found-at-pattharkot-near-daulaghat/