15 दिन से लाईन में हो रहा लीकेज, विभाग नहीं ले रहा सुध

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के पांडेखोला में लोअर माल रोड में सड़क किनारे बिछाई गई दो इंच की पेयजल लाइन पिछले एक पखवाड़े से लीकेज कर रही…

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के पांडेखोला में लोअर माल रोड में सड़क किनारे बिछाई गई दो इंच की पेयजल लाइन पिछले एक पखवाड़े से लीकेज कर रही है| जल की इस बर्बादी पर जल संस्थान मौन है जबकि क्षेत्र के लोग कई बार मामले को अधिकारियों तक पहुंचा चुके हैं| लोगों का कहना है कि एक ओर मोहल्ले के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ दो इंच की पेयजल लाइन से लगातार पानी की बर्बादी हो रही है| क्षेत्र के सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि पानी की इस बर्बादी की सूचना कई बार विभाग को दे दी गई है बावजूद इस लीकेज को ठीक नहीं किया गया है उन्होंने विभाग से जल्द इस लाइन की मरम्मत किए जाने की मांग की है|