तेज हवा से गिरा चीड़ का पेड़, मासूम की मौत, दूसरा बच्चा गंभीर घायल

चंपावत जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां अचानक सड़क किनारे खड़ा एक पुराना चीड़ का पेड़ गिरने से दो मासूम बच्चे उसकी…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

चंपावत जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां अचानक सड़क किनारे खड़ा एक पुराना चीड़ का पेड़ गिरने से दो मासूम बच्चे उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में नौ वर्षीय नितेश चंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दस वर्षीय मनोज चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।

यह हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे ग्राम पासम तोक सुला, रोशाल मटिहानी रोड पर हुआ। अचानक चली तेज हवाओं के कारण सड़क किनारे खड़ा चीड़ का एक विशालकाय पेड़ गिर पड़ा, जिससे वहां से गुजर रहे दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व टीम मौके पर पहुंची। जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान भी मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इलाके में कमजोर और जर्जर पेड़ों की पहचान कर उनकी सुरक्षा या कटाई को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है, वहीं मृतक बच्चे के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोग प्रशासन से इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।

Leave a Reply