पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना गुलदार

बागेश्वर सहयोगी:- बागेश्वर वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है| क्षेत्र के दयंगड़ इलाक़े में आतंक का अभिप्राय बने 4 फिट लंबे गुलदार को वन…

IMG 20190912 111235
IMG 20190912 111235

बागेश्वर सहयोगी:- बागेश्वर वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है| क्षेत्र के दयंगड़ इलाक़े में आतंक का अभिप्राय बने 4 फिट लंबे गुलदार को वन विभाग ने पिजरे में कैद कर लिया। मालूम हो कि इस क्षेत्र में लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार का आतंक फैला था। गुलदार के कैद हो जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गुलदार के कैद हो जाने के बाद उसे देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा इससे पूर्व इसी ग्राम में एक बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था।