खाई में गिरा पिकप वाहन तीन की मौत, चार स्कूली बच्चे घायल

उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रसिया महादेव-तकुलसारी-मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर रणिहाट गांव के समीप एक वाहन…

Pickup vehicle fell into a ditch, three died, four school children injured

उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रसिया महादेव-तकुलसारी-मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर रणिहाट गांव के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसमें चालक समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।
वहीं, चार स्कूली बच्चे घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। पिकप वाहन नैनीडांडा के भटवाड़ों से बीरोंखाल ब्लॉक के बंदरकोट की तरफ जा रहा था। इस दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा।

वाहन में छुट्टी के बाद अपने घर जा रहे इंटर कॉलेज ललितपुर के छात्र भी सवार थे। साथ में ड्राइवर समेत तीन अन्य लोग भी थे। वाहन खाई में गिरते ही तीन लोगों की जान चली गई। वहीं, चार छात्र घायल हो गए। घायल स्कूली बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में उपचार चल रहा है।