हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के रानीमाजरा गांव में होली की खुशियां मातम में बदल गईं। होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए बोलेरो पिकअप में सवार ग्रामीणों का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना शनिवार की दोपहर की है, जब रानीमाजरा गांव निवासी मेघराज अपने परिवार के साथ होली के बाद गंगा स्नान के लिए निकले थे। बोलेरो पिकअप में मेघराज के अलावा सचिन, उनकी पत्नी वंदना, 11 वर्षीय बेटा देव, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश, रविंद्र का बेटा सोनू और आशीष सवार थे। जैसे ही वाहन तेज़ रफ्तार में एक मोड़ पर पहुंचा, चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 11 वर्षीय देव को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मेघराज की पत्नी भूमेश और रविंद्र के बेटे सोनू को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। होली के उत्सव के बीच हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।